Saraikella : एसपी मो0 अर्शी ने चौका भ्रमण किया, नक्सली महाराज प्रामाणिक की माँ की आंखों का इलाज कराएंगे: माता – पिता को कहा बेटा को मुख्य धारा में लौट आने को कहें

चांडिल : होली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां मो0 अर्शी द्वारा चौका थाना क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम दारुदा का भ्रमण किया व नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता पिता से उनके घर जा कर होली की शुभकामना दी तथा महाराज प्रमाणिक से आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौट आने का आह्वान किया। इस दौरान वे गौरंगकोचा स्थित मदरसे मे भी गये तथा वहां जा कर उन्होंने मुस्लिम सम्प्रदाय के बच्चों को होली की शुभकामना देते हुए उनमे मिठाई बाँटी। उन्हें होली त्योहार की जानकारी देते हुए एक बेहतर नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया।
नक्सली महाराज प्रमाणिक की माँ के आंखों का इलाज करवाएंगे एसपी

मोस्ट वांटेड नक्सली महाराज प्रमाणिक की माँ को देखने में परेशानी होती हैं। उसकी आंखों की रौशनी कम हो जाने से परेशानी होती हैं। कंधे पर दर्द की शिकायत है। महाराज प्रमाणिक की माँ के आंखों का इलाज सरायकेला खरसवां के एसपी करवाएंगे।
होली के बहाने नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने तथा दिलों की दूरियां मिटाने को सरायकेला खरसवां के एसपी मो० अर्शी ने फिर एक प्रयास किया। होली के अवसर पर ईचागढ़ थाना के दारुदा गांव स्थित महाराज प्रमाणिक के घर एसपी मो० अर्शी पहुंचे तथा उसके माता पिता से मुलाकात की। इस दौरान महाराज के माता पिता समेत परिवार के सदस्यों में उपहार स्वरूप कपड़े और मिठाई बांटी। इस दौरान महाराज की माँ ने एसपी से बताया कि उनकी आंखों की रौशनी कम हो गई हैं। कंधे पर दर्द होती हैं। इसपर एसपी मो० अर्शी ने महाराज की माँ को आश्वस्त किया है कि वे अपने स्तर से बेहतर इलाज करवाएंगे।

जीवन के अंतिम समय में बेटे को अपने पास देखना चाहते हैं : महाराज के पिता

जब एसपी मो० अर्शी ने नक्सली महाराज के माता पिता से महाराज को आत्मसमर्पण करने का अपील की तो महाराज के पिता जरासिंधु प्रमाणिक ने दुखी मन से कहा कि वे लोग भी चाहते हैं महाराज आत्मसमर्पण करे। महाराज के पिता की इच्छा है कि जीवन के अंतिम समय में उसका बेटा महाराज उनके पास रहे।

Share this News...