SER Chief Operation Manager & DRM ने सीनी स्थित क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया

सरायकेला कार्यालय 17 मार्च: दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच से चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रभात दांतना एवं चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहु ने बुधवार को सीनी स्थित दक्षिण पूर्व क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण संस्थान के जर्जर भवन से संबंधित सूचना दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को दी गई थी. इसके आलोक में बुधवार को दपू रेल मुख्यालय गार्डेनरीच, कोलकाता से चीफ ऑपरेटिंग मैनेजा प्रभात दांतना ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक विजय कुमार साहु एवं अन्य कई वरीय पदाधिकारियों के साथ सीनी के रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष, वर्ग कक्ष, कार्यालय कक्ष एवं चहारदीवारी व परिसर का निरीक्षण किया. सीओएम ने प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अवतार सिंह से संस्थान एवं छात्रावास से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और संस्थान के प्रशिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. इस दौरान दपू रेलवे मेंस कांग्रेस सीनी शाखा के सचिव संजय सिंह के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने डीआरएम को कॉलानी की स$डक संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तथा सीओएम से सीनी में जनशताब्दी ट्रेन का पुन: ठहराव की मांग की.

Share this News...