नवजोत सिंह सिद्धू मैदान छोड़कर भागे, पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

चंडीगढ़।
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमरिंदर, दिल्ली में आज होगी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात

सिद्धू में चिट्ठी में क्या कुछ लिखा

सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता हूं। इसलिए मैं पंजाब की प्रदेश इकाई पद से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि वो कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे।
अमरिंदर के साथ चल रहा था विवाद
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के खींचतान की खबरें आ रही थी और कैप्टन अमरिंदर के मना करने के बावजूद आलाकमान ने पहले सिद्धू को प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना दिया था और बाद में कैप्टन अमरिंदर को पद से हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।
बादल बोले – सिद्धू मिस गाइडेड मिसाइल, वे पंजाब छोड़कर जाएं
मैंने पहले कहा था कि सिद्धू एक ‘मिसगाइडेड मिसाइल’ है जिसका पता नहीं कि कहां जाएगी या किसे मारेगी। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनकर पहले कैप्टन को तबाह किया फिर अपनी पार्टी कांग्रेस का सफाया कर दिया। पंजाब को बचाना है तो सिद्धू साहब से विनती है कि वह मुंबई चले जाएं

कांग्रेस सांसद बोले- शाह से मिलने वाले एक से बढ़कर दो न हो जाएं
लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि आज कांग्रेस में बड़ा अच्छा माहौल था। मंत्री कुर्सी संभाल रहे थे। कांग्रेस वर्कर भी खुश थे। यह चुनाव का वक्त है। अब किसी नाराज को कोई मनाएगा नहीं। कैप्टन की अमित शाह से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बिट्‌टू ने सिद्धू पर तंज कसा कि कहीं मुलाकात करने वाले एक की जगह 2 न हो जाएं।

अमरिंदर खेमे ने शेरो-शायरी के जरिए सिद्धू पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद जहां पार्टी में हड़कंप है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का खेमा उन पर निशाना साध रहा है। कैप्टन के सलाहकार रवीन ठुकराल ने मेहंदी हसन का गीत ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि जिसकी फितरत में हो डसना, वो तो डसेगा…। इसके अलावा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाबी में एक पारंपरिक गीत ट्वीट किया, जिसमें मिर्जा गालिब का जिक्र है।

Share this News...