श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा सबूत लगा हाथ, CCTV फुटेज में दिखा बैग के साथ आरोपी आफताब


इस दर्दनाक हत्याकांड में सामने आने वाला यह पहला सीसीटीवी फुटेज है

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा सबूत हाथ लगने का दावा किया है। पुलिस को आरोपी आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जोकि 18 अक्टूबर का है और टाइमिंग सुबह करीब 4 बजे की है।। इसमें आरोपी आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है वह श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था। हालांकि पुलिस सीसीटीवी की सत्यता की जांच कर रही है।
श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पिछले महीने 18 अक्टूबर की सुबह-सुबह बैग लेकर अपने घर के बाहर घूमते हुए देखा गया था। 18 अक्टूबर को रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हुआ है। ऐसा शक है कि वह श्रद्धा के कटे शरीर के अंगों को ले जा रहा था। पुलिस फुटेज की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। यह इस दर्दनाक हत्याकांड में सामने आने वाला पहला सीसीटीवी फुटेज है।
इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। क्लिप में दिख रहा है कि आफताब ने उस रात तीन चक्कर लगाए थे।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने महरौली वाले फ्लैट से सारे कपड़ों को जब्त कर लिया है। इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं। इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वारदात वाले दिन दोनों ले जो कपड़े पहने थे, वो अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
क्या है मामला
मामले की जांच कर रही टीम ने फुटेज के संबंध में उससे पूछताछ शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें संदेह है कि बैग में वॉकर के शव के टुकड़े हो सकते हैं, आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था। 18 मई को हत्या के बाद श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद, आफताब ने उन्हें छतरपुर में किराए के घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था, जहां से वह हर दिन अलग-अलग जगहों में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था।

Share this News...