क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी से नहीं मिला संतोषजनक जवाब : शैलेन्द्र मैथी झारखण्ड श्रमिक संघ व झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने की वार्ता

जमशेदपुर : झारखण्ड श्रमिक संघ व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल की आज क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में आयोजित वार्ता बैठक में संघ को क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, उक्त बातें संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने कही.
श्री मैथी कहा कि जंगल की लकड़ी की नीलामी, आरा मशीन और लकड़ी डिपो में लकड़ी के स्टॉक, रैयती लकड़ी सहित अन्य मुद्दों पर आज क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी द्वारा उनके कार्यालय में बैठक था. श्री मैथी ने बताया की 1995 से लकड़ी की नीलामी के सवाल पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी का जवाब था नीलामी तो बंद है किन्तु टी.पी. से आने वाली लकड़ी आरा मशीन और लकड़ी डिपो में पहुँच रहा है. जिसका जांच अभिलेख जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं वन रक्षी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। साथ ही सरकार की योजना के तहत काटी गयी लकड़ी एवं सी ओ के परमिट से काटी गयी लकड़ी की जो नीलामी होती है वह लकड़ी आरा मशीन और लकड़ी डिपो में आता है. लकड़ी स्टॉक के प्रावधान के सम्बन्ध में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक का जवाब था लकड़ी स्टॉक की कोई लिमिट नहीं है. रैयत से लकड़ी ख़रीदे जाने की बात पर उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया।
आरा मशीन के निबंधन और नवीकरण के सवाल पर पदाधिकारी का कहना था प्रजाति लकड़ियों का फर्नीचर व अन्य सामान बनाये जाने और कंपनियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लकड़ियों की कटाई की जरूरत पड़ती है इसलिए निबंधन और नवीकरण की भी आवश्यकता है। वन विभाग एवं वन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी व श्रेणियुक्त मजदूरी के सवाल पर पदाधिकारी का कहना था सरकारी प्रावधान के अनुसार वेतन भुगतान किया जाता है, जिस पर श्री मैथी का कहना था की अगर सभी वनकर्मी विभागीय है तो उन सभी को सारी सुविधाएं और सामान काम का सामान वेतन अन्य स्थाई कर्मियों की तरह ही मिलनी चाहिए किन्तु ऐसा नहीं है इसकी जाँच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों में आरा मशीन नहीं चलने के एक साल पहले दिए आदेश पर विभाग द्वारा तीन माह का समय दिया गया था किन्तु पूरा एक साल बीतने के बावजूद यह चल रहा है, जिस पर त्वरित करवाई की मांग झारखण्ड श्रमिक संघ महासचिव सह झामुमो नेता शैलेन्द्र मैथी ने की है. वार्ता में शैलेन्द्र मैथी के साथ झामुमो नेता अजय रजक, प्रीतक हेम्ब्रम, सोनू बागची उपस्थित थे.

Share this News...