नमन परिवार ने वीर शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि के साथ 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राकेश तिवारी को किया सम्मानित

JAMSHEDPUR 10 SEPT
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश के कई वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी, इसी युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने अमेरिका निर्मित अजेय आठ पैटन टैंक को उड़ा दिया था और इसी क्रम में शहीद हो गए थे।
आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन संस्था द्वारा परमवीर चक्र विजेता अमर बलिदानी अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक एवं न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह ने अब्दुल हमीद को श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए कहा कि-परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम भारतीय सेना के इतिहास में स्‍वर्ण अक्षरों में दर्ज है
चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय ने कहा कि – आज पूरा देश वीर अब्दुल हमीद को याद कर रहा है। अब्दुल हमीद हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि-मां भारती के लाल अब्दुल हमीद ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेश पांडे ने कहा कि-ऐसे आयोजन से देश की युवा पीढ़ी के अंदर देश भक्ति का भाव जागृत होता है।
कार्यक्रम में भारतीय सेना की टुकड़ी 50वीं राष्ट्रीय राइफल के हवलदार राकेश तिवारी जिन्होंने अदम्य साहस और शौर्य कर परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर पुलवामा में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था उनके इस गौरवशाली पराक्रम हेतु नमन संस्था द्वारा राकेश तिवारी को शाल एवं मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में उक्त घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी टीम के साथ उक्त ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया l

कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रामकेवल मिश्रा ने किया।

इस कार्यक्रम में वरुण कुमार, संतलाल पाठक, अखिलेश पांडे, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह पप्पू, रविशंकर तिवारी, सीमा दास,शारदा शर्मा, मोनी नाग, डी मनी, विजयलक्ष्मी, सुष्मिता, पप्पू राव,जुगुन पांडे, महेश मिश्रा, अभिषेक पांडे, विकाश गुप्ता, कौशिक प्रसाद, दीपक कुमार, सोनु खान, अशरफ अंसारी, शेखर मुखी, पिन्टु साव, सनोज चन्द्र, मनोज हलदर, मन्नु ढोके, विक्की तारवे, सुरज चौबे, परितोष, मनीष प्रसाद, राज सिंह, सुरज यादव, अमरेन्द्र कुमार, संजय सिंह, राजू सिन्हा एवं अन्य उपस्थित रहे.

Share this News...