सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में मना स्वतंत्रता दिवस

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के प्रागंण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आज शिशु, बाल, किशोर तथा कन्या भारती के भैया बहनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बागबेड़ा कैलाश धाम मंदिर के महंत मेघानंद सरस्वती जी के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव प्रसन्न वदन मेहता, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बागबेड़ा नगर संघचालक डॉ. महेंद्र प्रसाद, जुगसलाई नगर संघचालक अवध किशोर वर्णवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर , भारत माता पूजन तथा झंडोतोल्लन के साथ किया गया। इस अवसर पर भैया बहनों ने कई आकर्षक नृत्य, संगीत, भाषण, घोष तथा परेड आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा तथा अपने देश से प्रेम करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।

Share this News...