साकची में पार्क व भगवान बिरसा की प्रतिमा की सौगात

जमशेदपुर, 15 नवंबर (रिपोर्टर) : राज्य स्थापना दिवस सह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहरवासियों को टाटा स्टील की ओर से साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप एक नया पार्क व उसमें भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा की सौगात मिली. प्रतिमा का अनावरण राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इस अवसर पर जुगसलाई विस के विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील व जुस्को के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में भगवान बिरसा ने अहम भूमिका निभाई थी. यह राज्य उनकी बलिदान का परिणाम है. साथ ही प्रतिमा निर्माण में टाटा स्टील के सामाजिक दायित्वों के लिये आभार जताया. आज से ही शहरवासियों के लिये पार्क खोल दिया गया. लगभग 18 फीट ऊंची उक्त प्रतिमा को तैयार करने में 2.61 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसे गुमरा के एक कारीगर ने तैयार किया है.

Share this News...