Zomato डिलीवरी बॉय की मौत, तमिलनाडु से आए ड्राइवर का शव मिला: ओम प्रकाश ने उठाये सवाल

Adityapur,10 May:सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्वर्णरेखा भवन के समीप सोमवार देर शाम सड़क हादसे में जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत हो गई.दूसरे मामले में बिरसानगर B.Ed कॉलेज के पास ट्रक चालक तमिलनाडु निवासी 50 वर्षीय वेंकटरमन की लाश पाई गई।
बताया जाता है तेज बारिश में डिलेवरी बॉय गम्हरिया की तरफ जा रहा था.वह इंडियन ऑयल के एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
बिरसानगर B.Ed कॉलेज के पास ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कहा जाता है कि हार्ट अटैक से मौत हुई। वेंकटरमन तमिलनाडु वेल्लोर कोरमंगलम शहर का रहने वाला है जो माल लेकर यहां आया था ।उसने B.Ed कॉलेज के पास स्थित ट्रांसपोर्टर दिग्विजय सिंह के यहां गोदाम में माल की डिलीवरी की थी। उसके साथ खलासी बी पांड्या भी था। रात में दोनों ट्रक के पास सोए हुए थे ।सुबह में खलासी उठा तो  ड्राइवर को मृत पाया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को खलासी उसके रिश्तेदारों की मदद से तमिलनाडु ले गया।
Zomoto boy की मौत पर जान कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि यह दुघर्टना दिल दहला देने वाली है।उन्होंने सवाल उठाया कि भारी वाहन जमशेदपुर की ओर से पुल कैसे पार किया जिससे दोपहिया वाहन चालक की दुर्घटना में जान चली गई? शाम में street light क्यों बंद था ॽ

Share this News...