रांची पॉक्सो कोर्ट का फैसला:तीन साल पहले नाबालिग से गैंगरेप करने वाले 4 नाबालिग को आजीवन कारावास


रांची
रांची की पोक्‍सो कम चिल्ड्रेन कोर्ट ने मंगलवार को 4 नाबालिग आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन्हें नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में यह सजा सुनाई गई है। यह नाबालिग को सुनाई जाने वाली अधिकतम सजा है।
वहीं इस मामले में दो अन्य दो नाबालिग जिनकी उम्र 16 साल से भी कम है उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की कोर्ट ने रिहा कर दिया गया था। परिजनों से 10-10 हजार का बॉन्ड भरा कर और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दोहराने की बात कह कर उसे छोड़ दिया गया।
शौच के दौरान नाबालिग से किया था गैंगरेप, जान मारने की दी थी धमकी
30 अप्रैल 2018 को चान्हो की नाबालिग के साथ छह लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया है कि 30 अप्रैल को जब वह शौच करने के लिए घर से निकली थी तो खेत के समीप सभी आरोपी पहले से मौजूद थे। सभी उसे खींचकर खेत में ले गए और दुष्कर्म किया। आरोपियों ने नाबालिग को यह धमकी भी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।

Share this News...