जैश के टारगेट पर था राम मंदिर, पानीपत रिफाइनरी का वीडियो आतंकियों ने भेजा पाकिस्तान

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंक पर जम्मू कश्मीर में बड़ा एक्शन हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है और जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। ये साजिश कितनी ज्यादा खतरनाक थी इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आतंकियों का पूरा मॉड्यूल ड्रोन से गिराए हथियारों की सप्लाई का था। गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी ड्रोन से गिराए हथियारों को कश्मीर घाटी में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आतंकियों में से एक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है।

पानीपत रिफाइनरी का वीडियो पाक भेजा

पानीपत ऑयल रिफाइनरी का वीडियो पाकिस्तान भेजा गया। जैश ने इजहार खान को पानीपत तेल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए भी कहा था जो उसने किया और पाकिस्तान को वीडियो भेजे।

अयोध्या में राम मंदिर की रेकी
आतंकी को अयोध्या का वीडियो पाकिस्तान भेजना था लेकिन उससे ठीक पहले पुलिस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। अयोध्या में राम मंदिर की रेकी करने की योजना बनाई गई थी।

Share this News...