अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का शुभारंभ

निकाली गयी शोभायात्रा, मांगा सहयोग
जमशेदपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर) : अयोध्या में बनने वाली भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर में निधि संग्रह की शुरुआत हो गयी। इस शुभ अवसर पर जमशेदपुर के पूरे क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई एवं धनसंग्रह के लिए समस्त नगरवासियो का आह्वान किया गया। आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दू समाज ने स्वंय आकर मन्दिर निर्माण में स्वेछा से सहयोग किया। इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के उद्घाटन में संगठन के 13 नगरों में सोनारी, बिस्टुपुर, आदित्यपुर, जुगसलाई, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, बर्मामाइंस, टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, साकची, मानगो एवं पटमदा में भव्य अलग अलग शोभा यात्रा निकली गई एवं लोगो को सहयोग हेतु जागरूक किया गया। मन्दिर निर्माण में सहयोग करने वालों रसीद भी दी गयी।
शहर के प्रत्येक घरों में जाएगी टोली, लेंगे अंशदान
इस अवसर पर अभियान प्रमुख जनार्दन पाण्डेय ने कहा कि हम सबका प्रयास है कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक जमशेदपुर के सभी घरो में पहुचेंगें, जमशेदपुर के प्रत्येक हिंदू जाति, भाषा, वर्ग, भिन्नता से मुक्त होकर श्रीराम मंदिर में खुलेमन से अंशदान प्राप्त करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति की विभिन्न टोलियां शहर में सभी परिवारों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक टोली में तीन से चार कार्यकर्ता होंगे। ये सभी कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या श्रीराम मंदिर निधि संग्रह के लिये 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये के कूपनों पर राम मंदिर मॉडल का चित्र है, जिसे लेकर यह घर-घर जाएंगे साथ ही बड़े दान दाताओं के लिए रसीद की व्यवस्था हुई है।
अभियान में इन संगठनों का रहा सहयोग
कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता, सामान्य जनमानस एवं विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, पूर्व सैनिक सेवा प्रमुख, भाजपा, स्वदेशी जागरण मंच, विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, रांकिनी मंदिर कदम, शितला मन्दिर साक्ची, बड़ा हनुमान मंदिर मानगो, श्रीराम मंदिर मकदमपुर, मौनी बाबा आश्रम सोनारी, पारडीह काली मंदिर इत्यादि अनेको सामाजिक संगठनों ने अभियान में सहयोग किया।

Share this News...