30 घंटे हिरासत में रखने के बाद UP पुलिस ने प्रियंका गांधी को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को UP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सीतापुर स्थित पीएसी के गेस्ट हाउस में 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ देर में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस ने प्रियंका समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इनमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस ने प्रियंका समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इनमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नाम भी शामिल हैं।
उधर प्रियंका की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने गेस्ट हाउस के बाहर बैरिकेड्स तोड़ दिए और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हो गई, क्योंकि कार्यकर्ता खाना बनाने का सामान और टेंट लेकर पहुंच गए थे और पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है यूपी पुलिस की कार्रवाई गैर-कानूनी और शर्मनाक है। चिदंबरम ने दावा किया है कि प्रियंका को सुबह 4.30 बजे सूरज उगने से पहले मेल पुलिसकर्मी ने हिरासत में लिया था।
प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि लखीमपुर की घटना कैसे हुई। जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं उनमें दिख रहा है कि कार से निकालकार ड्राइवर की हत्या कर दी गई। अगर वहां मेरा बेटा होता तो वह मारा जाता, क्योंकि उस जगह से निकलना मुश्किल था।
हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिजन इस बात पर अड़ गए हैं कि जब तक ऑटोप्सी रिपोर्ट और आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज की गई FIR की कॉपी नहीं दी जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

वहीं प्रियंका ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। उन्होंने किसानों को जीप से कुचलने का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है, ‘आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने लखनऊ आए हैं। आपने लखीमपुर खीरी का यह वीडियो देखा है। जिसमें आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे किसानों को कुचलते हुए दिखाया गया है।’

प्रियंका ने पीएम से सवाल किया है कि मंत्री और उनका बेटा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं? आप इस वीडियो को देखिए और देश को बताइए कि मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? और मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को बिना किसी FIR के हिरासत में क्यों रखा हुआ है? कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी से लखीमपुर आकर पीड़ित किसानों से मिलने का आग्रह किया है।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा का वीडियो शेयर किया
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़े एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को यह वीडियो टैग करके पुलिस से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।’

Share this News...