पोटका,डायन के नाम पर महिला की हत्या,नग्न शव बरामद, दो गिरफ्तार

अंधविश्वास रूपी डायन के नाम पर एक अधेड़ महिला डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दिया जाने का सनसनीखेज मामला सामना आया है. यह घटना कोवाली थाना क्षेत्र के मागड़ु गांव का है. घटना मे शामिल दो मुख्य आरोपी को कोवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले मे अभी भी जांच जारी है. यह घटना बीत रात करीब आठ बजे की है. घटना के संबंध मे मृतका रूपी मुर्मू के पति चांदु मुर्मू ने बताया जाता है कि रात के करीब आठ बजे उनके घर गांव के ही दो युवक बानाव सोरेन तथा मंगल मुर्मू डंडा लेकर चांदु मुर्मू के घर आये. उस समय वह अपनी पत्नी रूपी मुर्मू के साथ बैठे थे. दोनो युवक उनकी पत्नी को डायन का आरोपी लगाते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. युवकों ने उन्हें एक डंडा मारा, जिससे वह डर से भाग गये, जिसके बाद उनकी पत्नी रूपी मुर्मू के सात मारपीट करने लगे. पिटाई से जब रूपी मुर्मू अधमरा हो गयी, तब दोनो युवकों रूपी मुर्मू को बैल गाड़ी पर लादकर बाहर ले आये. इसके बाद युवकों ने महिला को लादकर प्रधान के घर शिकायत करने ले गये. प्रधान वहां नहीं मिले तो वह रूपी मुर्मू को सामने स्थित नदी किनारे लगे गये, जहां पुन: उसकी पिटाई किया. नदी किनारे बैल गाड़ी को नदी के अंदर ढकेल दिया, जबकि शव को कंधे पर लादकर चांदु मुर्मू के घर के पीछे बाड़ी मे फेंक दिया. चांदु मुर्मू ने बताया कि पूर्व मे भी उनकी पत्नी को डायन कहकर ग्रामीणों द्वारा प्रत्याड़िता किया जाता था. इस मामले मे एक बार ग्रामसभा की बैठक भी हुआ था. आरोपी बानाव सोरेन ने बताया कि बुधवार को रूपी मुर्मू उनके घर आयी थी और उनकी पत्नी को हाथ मे पकड़ लिया, जिससे वह बिमार पड़ गयी. इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर दिया, उस समय वह ओडिशा फुटबॉल खेलने गये थे. वहां से लौटने लगे तो शाम को रूपी सोरेन ने रास्ते उन्हें रोकर उडा देने की धमकी जिया, जिसेक बाद वह रात को डंडा लेकर उनके घर चली गयी, जहां उन्हें मारने के बाद बैल गाड़ी मे लादकर प्रधान के घर डायन कबुलनामे के लिए ले गयी, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके कारण उसे नदी किनारे मार दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार सुबह को मागड़ु गांव पहुंची, जहां चांदु के घर के पीछे बाड़ी से नग्न अवस्था मे महिला का शव बरामद किया. गिरफ्तार दोनो युवकों से पुलिस पुछताछ कर रही है.
मामले की जांच करने पहुंचे डीएसपी
मागड़ु गांव मे महिला की हत्या के मामले की सूचना मिलने के पश्चात सुबह को ही मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. दो लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया जा रहा है. इस दौरान जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा आदि मौजूद थे.

Share this News...