निगेटिव दौर की पॉजिटिव कहानी:IGIMS के डॉक्टर 5 टिप्स से फेफड़ों में भर रहे ऑक्सीजन, न फीस और न हॉस्पिटल आने की जरूरत; सब ऑनलाइन


पटना
पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के डॉक्टर कोरना के निगेटिव दौर को पॉजिटिव में बदल रहे हैं। सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट और योग इंचार्ज डॉ रत्नेश चौधरी बस 5 टिप्स के सहारे कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों की सफाई कर ऑक्सीजन की संजीवनी बांट रहे हैं। न एक रुपए फीस और न ही हॉस्पिटल आने की जरूरत। सब घर बैठे हो रहा है।
हर दिन 500 से ज्यादा लोगों के फेफड़ों काे ताकत की टिप्स देने वाले डॉक्टर रत्नेश ने सोशल मीडिया पर कोरोना हेल्प ग्रुप बनाया है। इस पर बिहार के 38 जिलों के साथ देश के कई स्टेट के लोग जुड़े हैं। अब तो उनके 5 टिप्स पर ठाणे (महाराष्ट्र) के डॉक्टर भी स्टडी कर रहे हैं।
5 हजार से अधिक को दिया 5 मंत्र
डॉ. रत्नेश चौधरी का कहना है कि फेफड़ों को ताकत देने के लिए योग और फिजियोथेरेपी से अच्छा माध्यम कुछ भी नहीं है। दवाएं तो काम करती हैं, लेकिन संक्रमण को मात देने में योग और फिजियोथेरेपी का सामंजस्य रामबाण की तरह काम करता है। अगर इंसान केवल 5 उपाय प्रतिदिन करे तो उसके फेफड़े कोरोना से लड़ने के लिए काफी मजबूत हो जाएंगे। डॉ रत्नेश का कहना है कि कोरोना की पहली लहर से ही वह इस मुहिम को चला रहे हैं। दूसरी लहर में भी अब तक 5000 से अधिक लोगों को टिप्स दे चुके हैं।
छोटे से प्रयास का हो गया विस्तार
डॉ रत्नेश का कहना है कि जब लोगों को आराम और राहत मिलने लगी तो पटना से बाहर के लाेग भी तेजी से जुड़ने लगे। अब उनके नेटवर्क में दिल्ली, लखनऊ, महाराष्ट्र, असम, बंगाल और राजस्थान के साथ एक दर्जन से अधिक प्रदेश के फीजियोथेरैपिस्ट जुड़े हैं। ये लोग स्थानीय स्तर पर नेटवर्क बनाकर डॉ. रत्नेश के 5 टिप्स से लोगों की समस्या दूर कर रहे हैं।
अगर गंभीर हालत है तो चिकित्सकीय देखरेख आवश्यक
डॉ. रत्नेश का कहना है कि 5 टिप्स तो काफी राहत देने वाली है। लेकिन यह उनके लिए नहीं है जो हार्ट के मरीज हो, जिन्हें पेसमेकर लगा हो या फिर जिन्हें फेफड़ों का कैंसर हो। गंभीर बीमार रोगियों को यह प्रक्रिया चिकित्सीय सलाह पर की जा सकती है।
बिहार फिजियोथेरेपी हेल्प ग्रुप में ऐसे जुड़े
कोरोना के मरीज या उससे ठीक हुए मरीज की मदद एवं नि:शुल्क चेस्ट फिजियोथेरेपी, लिंब फिजियोथेरेपी के लिए डॉक्टरों ने नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से लोग जुड़कर राहत पा रहे हैं। इसके लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक और शाम को 5 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

पटना: डॉ रत्नेश चौधरी – 8789853665
मुजफ्फरपुर: डॉ अभिषेक सुमन- 8294887883
डॉ अलका किरण- 9470229620
डॉ आलोक- 9708257221
मोतिहारी: डॉ अमरेश- 7766974159
बिहटा/पटना: डॉ देवब्रत- 7004916179
नालंदा/पटना: डॉ निरंजन- 8544029781
भभुआ: डॉ संदीप- 8210938732
नवादा: डॉ अविनाश- 9482821369
नवादा: डॉ नीरज- 9835086781
मधुबनी: डॉ शिवशंकर- 7004736080
डॉ मनोज- 6202755657
गया: डॉ मृत्युंजय- 7488192009
डॉ अजीत- 7004649721
रोहतास: डॉ जवाहर- 8709341031
गया: डॉ सत्यप्रकाश- 9934494508
हाजीपुर: डॉ अकेला- 8541088850
अरेराज: डॉ अरुण- 9608633340
सारण: डॉ ब्रजकिशोर- 7992332046
समस्तीपुर: डॉ नीरज- 9576894402
दरभंगा: डॉ अविनाश गामी- 7488540950
औरंगाबाद : डॉ ओम- 9504343562
सीतामढ़ी: डॉ सुमन- 9934691872
देवघर: डॉ संध्या- 7004558812
शिवहर: डॉ कुणाल- 9471817821
भागलपुर: डॉ प्रतीक- 9097619630
दिल्ली: डॉ मीनाक्षी राज- 9958230298
वाराणसी: डॉ आलोक- 9654677916
उदयपुर, राजस्थान: डॉ. प्रत्युश- 9782270701
लखनऊ: डॉ अमरेश- 9335280040

Share this News...