टाटा स्टील में फिर बढ़ी सख्ती, कर्मचारियों के लिए पॉड सिस्टम शुरू

जमशेदपुर, 7 अप्रैल : जिले में कोरोना महामारी को एक बार फिर बढ़ते हुए देख कर टाटा स्टील में सख्ती शुरू हो गई है. एक बार फिर कर्मचारियों का पॉड सिस्टम में ड्यूटी लगा दी गई है, हालांकि अभी तक इसके लिए आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन कई विभाग में कर्मचारियों को पॉड सिस्टम में ड्यूटी शुरू कर दी गई है.
जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को बढ़ते हुए देख कर टाटा स्टील के सीआरएम, डब्ल्यूआरएम, कोक प्लांट के कर्मचारियों की पॉड ड्यूटी शुरू हो गई है. पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाया गया था तो कर्मचारियों की पॉड सिस्टम में ड्यूटी लगायी गई थी. कई विभाग में कर्मचारियों को एक दिन ड्यूटी तो दूसरे दिन वर्क फ्रॉम होम किया गया था तो कुछ विभाग में एक कर्मचारी को तीन दिन ड्यूटी करने के बाद एक दिन वर्क फ्रॉम होम किया गया था.
———
कर्मचारियों का वैक्सीन लेने के अगले दिन सवैतनिक अवकाश
टाटा स्टील में स्थायी, ट्रेनी व अस्थायी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेने के अगले दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा. टाटा स्टील प्रबंधन ने बुधवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया. यदि वैक्सीन लेने के अगले दिन कंपनी में अवकाश है या कर्मकारी का अवकाश है तो उन्हें स्पेशल लीव के रूप में सवैतनिक अवकाश नहीं मिलेेगा. जो कर्मचारी सवैतनिक अवकाश लेंगे उन्हें ड्यूटी आने पर स्पेशल लीव के लिए आवदेन देना होगा.
——————
जुस्को में भी एक दिन काम के बाद दूसरे दिन मिलेगी छुट्टी
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को में कोरोना महामारी को देखते हुए एक दिन काम तो दूसरे दिन छुट्टी मिलेगी. फील्ड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. ऑफिस में काम करने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को एक दिन कम तो दूसरे दिन छुट्टी पर बुलाया जा रहा है.

Share this News...