राष्ट्रपति कोविंद से मिले PM मोदी, पंजाब दौरे पर सुरक्षा में चूक की जानकारी दी,राष्ट्रपति ने जताई चिंता

PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। PM मोदी ने राष्ट्रपति को पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई गड़बड़ियों की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रपति कोविंद ने PM की सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने PM की सुरक्षा चूक को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विवाद हो रहा है। जब भारत के सर्वोच्च कार्यकारी कार्यालय की रक्षा करने की बात आती है, तो हमें किसी भी समय आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें अतीत से सीख लेनी चाहिए।’
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है।
PM नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में चुनाव रैली को संबोधित करने जा रहे थे। रैली की जगह से करीब 8 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर PM का काफिला रोकना पड़ा। जहां करीब वह 20 मिनट तक खड़े रहे। जहां PM रुके, वो जगह पाकिस्तान सीमा से कुछ किमी की दूरी पर ही स्थित है।
इधर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए गुरुवार को एक हाई लेवल कमिटी का गठन कर दिया है.

Share this News...