महाषष्ठी एक अक्टूबर को माता की चुनरी एवं दुर्गा चालीसा का निःशुल्क वितरण करेंगे पप्पू

माधुरी दीक्षित की प्रशंसक और जेएनएकी के ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर व्रती महिलाओं के लिए एक नायाब तोहफा देने का फैसला किया है । महाषष्ठी एक अक्टूबर शनिवार को वे नवरात्र एवं दुर्गा पूजा करने वाली महिलाओं के बीच माता की चुनरी एवं दुर्गा चालीसा का निःशुल्क वितरण करेंगे। साकची मनोहर चाट स्थित दुकान में एक अक्टूबर पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे तक महिलाओं के बीच यह वितरण किया जाएगा। नवरात्र के अवसर पर महिलाओं के बीच यह एक अनूठा आयोजन होगा। पप्पू सरदार इस तरह के अनूठे कारनामे पेश करते रहे है। हाल ही तीज के अवसर पर 1000 से अधिक महिलाओं ने निः शुल्क मेहंदी लगवाया था। पप्पू का कहना है नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा एक ऐसा त्यौहार है जो शक्ति का प्रतीक है ।

Share this News...