प्रभु श्री राम के स्वागत में पप्पू सरदार का अपना अंदाज, देखें क्या है खास इस बार

जमशेदपुर। देश में जब भी कुछ बड़ा और नया होता है तो इसमें माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार की अपनी अलग तरह की भूमिका होती है। अब जबकि लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है और 16 जनवरी से इसके लिये अनुष्ठआन आरंभ हो रहे हैं तो पप्पू ने अपने अंदाज में 16 से ही लोगों तक प्रभु श्रीराम को पहुंचाने और इस अवसर पर गौरव करने का इंतजाम किया है। इसी कड़ी में पप्पू सरदार भी भगवान श्रीराम का बैच (बिल्ला) आम लोगों के बीच नि:शुल्क वितरण करेंगें। बिष्टुपुर स्थित आंघ्रभक्त श्रीराम मंदिर में मंगलवार 16 जनवरी की शाम 05.30 बजे पूजा अर्चना एवं आरती के बाद भगवान श्रीराम के बैच वितरण का शुभारंभ मंदिर के पुजारियों से होगा। पप्पू सरदार का कनहा है कि यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनियां के लिये गर्व का दिन है और इसी कारण वे चाहते हैं कि हर कोई इस दिवस पर गर्व करे। उनकी ओर से लोगों तक बैच पहुंचाने का यह छोटा प्रयास है। खास बात यह भी है कि पप्पू की ओर से जो बैच लोगों को भेंट की जाएगी, उसमें कहीं भी उनका या माधुरी दीक्षित के नाम का जिक्र नहीं है। जिस तरह अयोध्या के अक्षत को लोगोंके घर घर तक बांटा जा रहा है, कुछ इसी अंदाज में पप्पू अयोध्या से जुड़े इस बैच को जन जन तक पहुंचाने में लगेंगे।
पप्पू पर्यावरण, स्वच्छता, बेटी बचाओ, यातायात सुरक्षा, चुनाव , नोटबंदी, कैशलेश आदि जैसे मुद्दे पर हमेशा से लोगों को जागरुक करते रहे हैं।

Share this News...