चांडिल : आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंचायत चुनाव में आजमा रहे किस्मत, नीमडीह में सरगर्मी तेज

Chandil,21 April: मौसम के तापमान के साथ पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी तेज है। वैसे तो झारखंड में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है लेकिन राजनीतिक दलों के पदाधिकारी पंचायत चुनाव से दूर नहीं रह पा रहे हैं। प्रायः सभी राजनीतिक दलों के नेता व पदाधिकारी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आजसू पार्टी के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष एवं फुटबॉल रेफरी दिगंबर सिंह सरदार भी पंचायत चुनाव में कूद पड़े हैं। दिगंबर सिंह सरदार ने नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत से मुखिया पद पर दावेदारी पेश करते हुए आज प्रखंड मुख्यालय में नामांकन पत्र भरा . सैकड़ों मोटरसाइकिल की रैली के साथ आज दोपहर को दिगंबर सिंह सरदार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उसके समर्थकों ने गर्मजोशी से जोरदार नारेबाजी की। दिगंबर सिंह सरदार ने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सकारात्मक दिशा में काम करने की घोषणा की।

नीमडीह : छठे दिन 14 मुखिया व 45 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव नामांकन के छठे दिन नीमडीह प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संजय पांडे के कार्यालय में गुरुवार को लाकड़ी पंचायत से निवर्तमान मुखिया श्रीमती पुष्पा मोदी, टेंगाडीह पंचायत से दिगंबर सिंह, गुहीराम सिंह, भोलानाथ सिंह, गौरडीह पंचायत से श्रीमती जानकी सिंह, चलियामा पंचायत से निवर्तमान मुखिया हरिपद सिंह के पत्नी पूर्व मुखिया सूरजमुखी देवी, सामानपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया श्रीमती मंदाकिनी सिंह समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड के कार्यालय में कुल 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

Share this News...