NIT,Durgapur प्रोफेसर ने बनाया प्राणायाम ऑक्सीजन मशीन

Durgapur,12 May: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर ( NIT) के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर सिबेंदु शेखर रॉय ने प्राणायाम नामक एक ऑक्सीजन बनाने की मशीन विकसित की है जिसकी कीमत बहुत कम है. इसकी मांग बढ़ रही है. उनका दावा है कि यह राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहा है. प्रोफेसर सिबेंदु शेखर रॉय ने दावा किया कि यदि इस मशीन में ऑक्सीजन का उत्पादन होने के बाद वाल्व को नाक में डाला जाता है तो अधिक आरामदायक होगी. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी ऑक्सीजन मशीन की प्रशंसा भी कर चुके है. प्रोफेसर सिबेंदु शेखर रॉय ने कहा कि सांस की समस्या से पीड़ित रोगियों को इस ऑक्सीजन मशीन से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मशीन को हावड़ा के संजीवनी अस्पताल भेजा गया है जिसकी कीमत मात्र 30 हजार रुपये है. बुधवार सुबह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल विभाग के एक प्रोफेसर ने इस मशीन का काम प्रस्तुत किया एवं इस मशीन की खूबियों के बारे में सभी को जानकारी दी.

Share this News...