जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत लिया। यह उनका रिकॉर्ड 9वां खिताब है। इससे पहले वे 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं। जोकोविच ने मेदवेदेव को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हरा दिया।
जोकोविच का यह कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा 5 विम्बलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे जल्द ही रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते (310) नंबर-1 रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। जोकोविच अब तक 307 हफ्ते नंबर-1 रहते गुजार चुके हैं।
मेदवेदेव ने नहीं दी कोई चुनौती
पिछले कुछ राउंड से शानदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने ग्रीस के वर्ल्ड नंबर-5 स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-2, 7-5 से हराया था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव ने रूस के ही आंद्र रुबलेव को 7,5, 6-3, 6-2 से हराया था।
17 में से 9 बार टूर्नामेंट जीत चुके हैं वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच
जोकोविच ने अब तक कुल 17 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेला है। जिसमें से वे सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने हैं। इसके बाद रोजर फेडरर और रॉय इमरसन ने 6-6 बार और आंद्रे अगासी, जैक क्रोफॉर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने 90% मैच जीते
जोकोविच का इस ग्रैंड स्लैम में 90% विनिंग रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 83 मैच खेले हैं। इसमें से 75 में उन्हें जीत और 8 मैच में हार मिली है। उन्हें आखिरी बार 2018 में एच चुंग के हाथों लगातार सेटों में हार मिली थी।

Share this News...