नीतीश सरकार के खिलाफ ‘बाबू साहबों’ ने कसी कमर, पटना में 29 को रैली, गरजेंगे सिंह बंधु

जमशेदपुर : पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग पर आगामी 29 जनवरी को पटना में ‘सिंह गर्जना रैली’ का आयोजन होगा. शहर के लोगों से शामिल होने का अनुरोध करने इनदिनों श्री मोहन की पत्नी लवली आनंद व पुत्र सह शिवहर (बिहार) के विधायक चेतन आनंद शहर आये हुए हैं तथा राजपूत समाज के लोगों से संपर्क साध रहे हैं. इस क्रम में आज स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि उक्त रैली में 5 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है.
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि भी है. रैली के माध्यम से बिहार सरकार के मुखिया को उनके द्वारा चुनाव पूर्व किये गए वादे भी याद कराए जाएंगे. बिहार की नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि आनंद मोहन निर्दोष हैं, इसके बावजूद 14 वर्ष से उन्हें साज़िश के तहत जेल में रखकर उनकी राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साज़िश रची जा रही है. उन्होंने सरकार से पटना में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा लगाने सहित उनकी स्मृति भवन के लिए जमीन मुहैया कराने, उनकी जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की भी मांग की.

Share this News...