पश्चिमी सिंहभूम- पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत,दर्जनों घायल

बंदगांव-पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना के नवादा,साके एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ गुरुवार के दिन लगभग 1बजे हुआ. इस मुठभेड़ में माओवादी संगठन के एरिया कमांडेंट बुधराम मुंडा की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम ,खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अरकी थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. जबकि कई घायल होने की सूचना है. पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि भाकपा माओवादियों के टॉप लिडर जुटने वाले हैं. सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए सीआरपीएफ के 209 कोबरा, और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान सहित झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाई गई .
इसी दौरान खूंटी जिले के अड़की और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच गुरुवार की दोपहर भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया. दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच एक नक्सली मारा गया. जबकि कई नक्सली घायल होने की सूचना है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ है, उन्होंने बताया कि गोलीबारी थमने के बाद ही बताया जा सकेगा कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस नक्सली पर भारी होने के कारण जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है.सर्च अभियान के दौरान पुलिस को और भी सफलता मिली है.पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एरिया कमांडर बुधराम मुंडा के शव को जप्त कर लिया है.पुलिस का सर्च अभियान जारी है.वहीं शव को पुलिस थाना लाने में जुटी है.
सर्च अभियान में पुलिस को मिली सफलता
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नवादा जंगल से सर्च के दौरान शव के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है.जिसमें 9एमएम पिस्टल एक, 9एमएम पिस्टल मैगजीन दो, 9एमएम पिस्टल गोली 20,
पिस्टल पाउच 01,7.62एसएलआर गोली134, 7.62SLR मैगजीन 02, एसएलआर मैगजीन पाउच01,वॉकी-टॉकी सेट 03, रेडियो 02,नक्सली वर्दी 01, कैप 02, दैनिक उपयोग के सामग्री समान बरामद किया है.

Share this News...