कोरोना टीका के 100 करोड़ होने पर सांसद विद्युत ने दी pm सहित पूरे देश को बधाई

जमशेदपुर : देश मे कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पूरा होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने खुशी जताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इस कार्य मे लगे सभी लोगों के प्रति आभार जताया है. साकची भाजपा कार्यालय में आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे अचानक आये कोरोना नामक अदृश्य शत्रु पर काबू पाना एक चुनौती थी, जिसे श्री मोदी ने लेते हुए अपनी मेहनत से न सिर्फ देशवासियों के वैक्सीन मुहैया कराया, बल्कि विश्व के 112 देशों को भी आपूर्ति कर रहे हैं. इस कार्य मे देश के वैज्ञानिक सहित डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, ज़िला प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक संगठन के लोगों सहित अन्य लोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी के प्रयास से मानव जीवन बचाया गया. सांसद ने तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए अबतक वैक्सीन नही लिए लोगों को जल्द से जल्द लेने और शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, ताकि इस भयंकर बीमारी से बचा जा सके. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, महामंत्री अनिल मोदी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा आदि भी मौजूद थे.

एयरपोर्ट मुद्दे पर सीएम से करेंगे मुलाकात
सांसद ने जानकारी दी कि वे जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के बन्द पड़े कार्यो की वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे. श्री महतो ने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने इसका शिलान्यास किया था तथा केंद्र ने इसके निर्माण हेतु 100 करोड़ का आवंटन भी कर दिया है. गतदिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने स्थल का निरीक्षण किया था तथा यहां एक बेहतरीन एयरपोर्ट बनने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट बन जाने से न सिर्फ कोल्हान, बल्कि झारखंड सहित पश्चिम बंगाल व ओड़िशा का व्यावसायिक व शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार होगा. इससे रोज़गार के भी कई द्वार खुलेंगे. साथ ही उन्होंने वन विभाग के उस रिपोर्ट को भी गलत बताया जिसमे उन्होंने 75 हज़ार पेड़ काटने व एलीफैंट जोन होने की रिपोर्ट सरकार को दी है. कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में 1 कट्ठा ज़मीन भी अधिग्रहण करने की ज़रूरत नही होगी, क्योंकि पूरा का पूरा वन विभाग की ज़मीन है और सरकार के एनओसी देते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

तेल की कीमतें कम करने को पीएम प्रयासरत
श्री महतो ने कहा कि बढ़ती तेल की कीमत कम करने की दिशा में प्रधानमंत्री प्रयासरत हैं. कल ही उनके नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसका निष्कर्ष अभी नही आया है, उम्मीद है जल्द ही देशवासियों को राहत की खबर मिले. वैसे अन्य कई उपायों पर भी चिंतन जारी है, जिसमे बैटरी चलित वाहन भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Share this News...