अच्छी खबर-इस साल सामान्य रहेगा मानसून: मौसम विभाग ने कहा- 4 जून तक केरल पहुंचने की संभावना

नई दिल्ली

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को अच्छी खबर दी। ढ्ढरूष्ठ के डॉ. पीएस पई ने कहा कि अलनीनो कंडीशन के बावजूद इस साल मानसून सामान्य रहेगा। इसके 1 जून से पहले केरल पहुंचने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून 4 जून को केरल के तटों से टकराएगा।
डॉ. डीएस पई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अरब सागर में अगले सप्ताह किसी तूफान की संभावना नहीं है। अगर देश में सभी जगह बारिश सही हुई तो काफी अच्छा रहेगा। खेती पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। पई ने कहा कि लॉन्ग पीरियड ऐवरेज में 96त्न से 104त्न बारिश की उम्मीद है। अभी के लिहाज से देखा जाए तो उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश की उम्मीद है। इस दौरान रुक्क्र 92त्न रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान जून में सामान्य से कम वर्षा का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
5 राज्यों में कम बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पूरे मानसून के दौरान 92त्न बारिश के आसार हैं यानी सामान्य से कम। बाकिस हिस्सी में सामान्य और सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है।
उत्तर भारत में प्री-मानसून, दिल्ली और आसपास राहत
ढ्ढरूष्ठ ने कहा, “वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हमें बारिश और आंधी जैसी प्री-मानसून कंडीशन दिखाई दे ही हैं। इसके चलते ही हमें दिल्ली और उसके आसपास के शहरों के मौसम में राहत दिखाई दे रही है।”
आईएमडी ने पिछले साल 27 मई को मानसून के आने का अनुमान जाहिर किया था, लेकिन यह 2 दिन लेट 29 मई को तटों से टकराया। पिछले 2005 से 2022 तक ढ्ढरूष्ठ ने मानसून के जो अनुमान जाहिर किए, वह सही साबित हुए। केवल 2015 में अनुमान गलत साबित हुआ था।

Share this News...