MGM अस्पताल की कुव्यवस्था : डॉ अजय ने उठाये सवाल, CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Jamshedpur,13 Oct: कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर MGM अस्पताल,जमशेदपुर के बुनियादी ढांचे/ भवन की बदहाली पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि
MGM अस्पताल में कई अस्थायी संरचना बनाइ गयी हैं जो पूरी तरह से खतरनाक हैं और सभी कण्डम हो चुके हैं और किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। MGM में हालिया दुर्घटना ऐसे कुप्रबंधन का एक उदाहरण है।  इस तरह के अस्थायी ढांचे को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री भी खराब गुणवत्ता की है और ऐसे खराब मैट्रियल आसानी से आग पकड़ सकते हैं। एमजीएम अस्पताल के वार्ड में हुई दुर्घटना में ऐसा ही हुआ था।
डाॅ.अजय कुमार ने कहा कि इस तरह के अस्थायी भवन का निर्माण करते समय फायर विभाग से भी मंजूरी नहीं मिली है। सरकारी अस्पताल में इस तरह के अस्वीकृत निर्माण चिंता का विषय है, क्योंकि यदि कोई दुर्घटना होती है तो झारखंड सरकार की बदनामी होगी। हास्पिटल में ऐसे खतरनाक ढांचों को जिला प्रशासन ने मंजूरी कैसे दे दी। जिला प्रशासन को जवाबदेह ठहराने की जरूरत है और इस तरह की लापरवाही की जांच की जानी चाहिए।
डॉ अजय ने इसके पहले जुबली पार्क मुद्दे पर भी अपनी गठबंधन सरकार के रुख पर आवाज़ उठाई थी। डॉ अजय की यह साफगोई चर्चा का विषय है। जुबली पार्क मामले में भी डॉ अजय का रुख चर्चा में रहा।

Share this News...