shrinagar 3 july इस साल अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए नहीं आ सके दुनिया भर के लाखों भक्तों को दर्शन के अवसर प्रदान करने के लिए, अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने वर्चुअल पूजा , हवन, दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इतना ही नहीं पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के व्यक्तिगत अनुभव के साथ सभी भक्तों के लिए प्रसाद की बुकिंग भी की जा सकती है. इसके लिए श्रद्धालु अपने स्लॉट बुक कर अपने घर पर प्रसाद मंगा सकते हैं.
Amarnath Yatra 2022: वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं बुकिंग
एसएएसबी के सीईओ नितीशवर कुमार के अनुसार ऑनलाइन सेवाओं को श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com के माध्यम से बुक किया जा सकता है जिसमें ऑनलाइन पूजा / हवन / प्रसाद, दर्शन करने के लिए बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है. मोबाइल से बुकिंग करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले से बोर्ड का एप डाउनलोड करना होगा.
अमरनाथ जी दर्शन, पूजा, हवन, प्रसाद बुकिंग के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है jksasb.nic.in क्लिक करें.
Amarnath Yatra 2022: वर्चुअल पूजा शुल्क क्या है जानें
वर्चुअल पूजा के लिए 1,100 रुपये
श्री अमरनाथजी के 5 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ प्रसाद बुकिंग के लिए 1,100 रुपये
10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ प्रसाद बुकिंग के लिए 2,100 रुपये
विशेष हवन या उपरोक्त में से किसी के कॉम्बिनेशन के लिए 5,100 रुपये.
वर्चुअल पूजा या हवन अमरनाथ गुफा मंदिर में भक्त के नाम और ‘गोत्र’ के उच्चारण के साथ-साथ ‘मंत्र’ और ‘श्लोक’ के उच्चारण के द्वारा किया जाएगा.