मंगोतिया कंस्ट्रक्शन को पानी ने लगायी 4 करोड़ की चपत

जमशेदपुर (रिपोर्टर): झारखंड में खासकर जमशेदपुर में लगातार मूसलाधर बारिश की वजह से जन जीवन को हुए नुकसान के अलावे उद्योग व कारोबार जगत को भी भारी नुकसान हुआ. जुगसलाई एमई स्कूल रोड पर संत जोंस स्कूल के सामने चूना भट्ठा के पास मंगोतिया कंस्ट्रक्शन प्रा लि कंपनी के गोदाम में करीब 20 फीट पानी भर गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके दबाव के कारण गोदाम की आरसीसी वॉल की चाहरदीवारी ढह गयी. पानी भर जाने के कारण गोदाम में रखी गई जितने भी मशीनें थी. वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कंपनी के मालिक का दावा है कि इस पानी से करीब साढ़े 3-4 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. इन मशीनों में हाईवा, फ्लोरी, जेबीसी, हॉट मिक्स प्लांट, बैचिंग, प्लांट, पेवर्स सेंसर, हाईड्रा, बिटुमिनस प्लांट, टैक्टर, पंप, पोकलेन मशीन, बिल्डिंग मशीन, जेनरेटर, रॉड बाइडिंग एवं कटिंग मशीन, मोटर साइकिल, एयर कंप्रेशर, भाईब्रेटर सहित भारी मात्रा में लुब्रिकेंट्स आदि बर्बाद हो गया.

Share this News...