डिमना रोड. न्यू और ओल्ड पुरुलिया रोड अतिक्रमण के कारण चलने लायक नहीं

मानगो में पार्किंेग की सुविधा न होने से होती है परेशानी
जमशेदपुर 7 जनवरी संवाददाता
मानगो की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन-तीन सडक़ें ओल्ड पुरुलिया रोड,न्यू पुरुलिया रोड व डिमना रोड बनीं परन्तु तीनों सडक़ें अतिक्रमण का शिकार होकर इस कदर संकरी हो गई हैं कि आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।
तीनों सडक़ें बुरी तरह से अतिक्रमित हैं।
ओल्ड पुरुलिया रोड नक्से में लगभग साठ फीट चौड़ी है लेकिन धरातल पर यह बीस फीट से ज्यादा नहीं है।मानगो चौक के पास से ही अबैध रुप से बनी दुकानें व आवास सडक़ अतिक्रमित कर बने हैं।न्यू पुरुलिया रोड में वाहनों का प्रवेश निषिद्ध है।कारण ले देकर केवल डिमना रोड ही बचता है जिससे मानगो से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहन गुजरते हैं। यह सडक़ भी बुरी तरह अतिक्रमित है।रोड के दोनों तरफ दुकानदार अपना सामान सडक़ पर सजा देते हैं।जाहिर सी बात है कि खरीददार के वाहन बीच सडक़ पर पार्क होते हैं। मानगो में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक है।डिमना रोड का मध्य भाग भी बुरी तरह अतिक्रमित है।
प्रशासनिक व्यवस्था भी जाम के लिए उतनी ही जिम्मेदार है।सडक़ के किनारे अतिक्रमित कर लगाए जाने वाले ठेले खोमचे कमाई का साधन बन गए हैं।दिनभर के सहयोग के बदले शाम को वसूली की जाती है और ये अतिक्रमणकारी लोग दुधारू गाय बने हुए हैं।अब तो अतिक्रमण पोस्ट ऑफिस रोड मानगो जैसे इलाकों में भी शुरू हो गया है।डिमना रोड के मध्य भाग का अतिक्रमण कुछ छुटभैया नेता व दबंगों द्वारा या उनकी शह पर हुआ है जिसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।ऐसे में मानगो का जाम कभी भी समाप्त होने वाला नहीं है।
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है कि:-
ओल्ड पुरुलिया रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सडक़ की मापी कराई जाय तथा अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाय, न्यू पुरुलिया रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाए, डिमना रोड में सडक़ के किनारे दुकानदारों,ठेले खोमचे वालों द्वारा सडक़ के अतिक्रमण पर सख्ती से पेश आने व नही मानने वालोँ पर कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाय,डिमना रोड में पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था की जाय।

Share this News...