मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों को भेजा जेल

जमशेदपुर 21 नवंबर संवाददाता : मानगो पुलिस ने भारी मात्रा के साथ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों श्याम नगर संकोसाई रोड नंबर 1 निवासी सनातन गोराई और झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल बसंतपुर निवासी संजय कोटाल को जेल भेज दिया इस संबंध में सिटी एसपी विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 55 बी 3509 में मछली के साथ ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए गाड़ी झाड़ग्राम से शहर आ रही है 3 व्यक्तियों के द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने का काम किया जाना है ।इसी सूचना पर डीएसपी विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मानगो छोटा पुल के पास छापामारी कर गाड़ी को पकड़ा गया था। गाड़ी की तलाशी लेने पर 320 पुड़िया जिसका वजन 27 पॉइंट 97 ग्राम है बरामद की गई। गाड़ी से डेढ़ सौ किलोग्राम मछली भी बरामद की गई है बरामद ब्राउन शुगर की कीमत एक लाख बताई जाती है। पुलिस टीम ने दो को गिरफ्तार किया एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में सनातन और संजय हैं दोनों के पास 100,100 पुङिया बरामद की है जबकि 120 पुङिया गाड़ी से बरामद किया गया है। इनके द्वारा शहर और जिले के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करना था जिनको सप्लाई करनी है उसके नामों का खुलासा किया है पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी और जब किया गया है और एक मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि इस तरह का अवैध धंधा अगर होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध है फौरन अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई करेगी नाम बताने वाले का पता और नाम गुप्त रखा जाएगा क्योंकि इस तरह के कारोबार को रोकना अकेले पुलिस के बल की बात नहीं है उसके बावजूद पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है

Share this News...