हिंदू जाति, भाषा, वर्ग, भिन्नता से मुक्त होकर श्रीराम मंदिर में खुलेमन से दे अंशदान – जर्नादन पांडेय

मंदिर निधि संग्रह अभियान आज से, शहर समेत देशभर में होगा पदयात्रा
जमशेदपुर, 14 जनवरी (रिपोर्टर) : अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में लौहनगरी जमशेदपुर के हिन्दू समाज भी विश्व के सबसे बड़े निधि संग्रह योगदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान ने 14 जनवरी, गुरुवार को सोनारी स्थित मौनीबाबा आश्रम में पत्रकार सम्मेलन बुलाकर वैदिक विधान द्वारा महंत श्री मेघानन्द जी महाराज ने विस्तृत जानकारी दी। बताया कि श्रीराम मंदिर निधि संग्रह में लगे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति दी। इस अवसर पर विहिप के मंत्री जनार्दन पांडे ने कहा कि 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभगिता हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। कहा कि हमारा प्रयास है कि पदयात्रा कर जमशेदपुर के प्रत्येक हिंदू जाति, भाषा, वर्ग, भिन्नता से मुक्त होकर श्रीराम मंदिर में खुलेमन से अंशदान दे। निधि समर्पण अभियान की विभिन्न टोलियां शहर में सभी परिवारों तक पहुंचे।
10 रुपये से लेकर एक हजार के होंगे कूपन
उन्होंने बताया कि एक टोली में तीन से चार कार्यकर्ता होंगे। ये सभी कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या श्रीराम मंदिर निधि संग्रह के लिये 10 रुपये से एक हजार रुपये के कूपनों पर राम मंदिर मॉडल का चित्र है, जिसे लेकर यह घर-घर जाएंगे। महंत श्री मेघानन्द जी महाराज ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रत्येक हिन्दु की भावनाओं से जुड़ा है। अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू के मन से यह भावना उत्पन्न हो कि राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में महंत सनजीवानंद जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह गांधी, सह प्रमुख संजय सिंह, दुर्गावाहिनी संयोजिका संजीत सेन, प्रांत धर्म प्रसार सह संयोजक देवेंद्र गुप्ता, सुधांशु ओझा, बिनोद सिंह, बजरंग दल संयोजक भोला लोहार, धर्मप्रचार प्रमुख यमुना दुबे, गौरक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरी, समाजिक समरसता के उत्तम दास आदि इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
फोटो- लक्ष्मण मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति पीसी

Share this News...