‘कोशिश’ के शिविर में 408 यूनिट रक्तदान, कई युवाओं ने पहली बार दिया रक्त

जमशेदपुर, 14 अगस्त (रिपोर्टर) : सामाजिक संस्था ‘कोशिश : एक मुस्कान लाने की’ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंदर अग्रवाल ने किया.
संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, दिनेश कुमार एवं भाजपा नेता राजेश सिंह ‘बम’ समेत जनसेवक समिति के चंद्रशेखर सिंह मौजूद थे. शिविर में कुल 408 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मुख्य अतिथि इंदर अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता के परिणामस्वरूप शहर में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ रही है. शिवशंकर सिंह ने कहा कि एक बार किया गया रक्तदान तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवनदान दे सकता है.
शिविर में विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, रीता मिश्रा, राकेश्वर पांडेय, शंभू सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, विकास सिंह, अनिल ठाकुर, बिनोद सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, मिथिलेश सिंह यादव, राजकुमार सिंह, बबुआ सिंह, अनिल मोदी, विजय खां, रमन सिंह, अजय सिंह, आनंद बिहारी वाजपेयी, प्रोबीर चटर्जी राणा, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, मंजू सिंह, दिग्विजय सिंह, कविता परमार, कुमार अभिषेक, हरि सिंह राजपूत, रॉकी सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रेम झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this News...