दिल्ली को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

शारजाह, 13 अक्टूबर: कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को तीन विकेट से हराकर आईपीएल के फाइनल मे ंजगह बना ली। आखिरी दो गेंद मे ंजीत के लिये छह रन की जरुरत थी और राहुल त्रिपाठी ने अश्विन परछक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 135/5 का स्कोर बनाया। 136 रनों का पीछा करते हुए केकेआर का स्कोर 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।
केकेआर की जोरदार रही शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शानदार शुरुआत देखने को मिली। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 12.2 ओवर के खेल में 96 रन जोड़े। एक समय ऐसा लग रहा था कि यही जोड़ी मैच फिनिश करके मैदान से बाहर निकलेगी लेकिन इस पार्टनरशिप को कगिसो रबाडा ने अय्यर (55) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद एनरिक नोर्त्या ने नितीश राणा (13) को आउट कर ्य्यक्र को दूसरा झटका पहुंचाया। हालांकि इस विकेट तक दिल्ली की वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।
ये तीसरा मौका रहा जब आईपीएल 14 में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 50+ रन जोड़े हो। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर (55) आईपीएल में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा।
दिल्ली का सम्मानजनक स्कोर
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ (18) को आउट कर ्य्यक्र को पहली सफलता दिलाई। लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले मार्कस स्टोइनिस (18) शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। नजरें जमा चुके शिखर धवन (36) की विकेट भी चक्रवर्ती के खाते में आई। कप्तान पंत (6) की विकेट लॉकी फर्ग्यूस ने चटकाई जबकि शिमरोन हेटमायर (17) रन आउट हुए। दिल्ली ने 20 ओवर के खेल में 135/5 का स्कोर बनाया।
पावरप्ले तक दिल्ली का स्कोर 38/1 था। पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 32 रन जोड़े। पहले दस ओवर तक दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन था। दूसरे विकेट के लिए धवन और मार्कस स्टोइनिस ने 44 गेंदों पर 39 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर (30) रनों की नाबाद पारी खेली।
17वें ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा
दिल्ली की पारी के 17वें ओवर के दौरान वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शिमरोन हेटमायर कैच आउट हुए। हेटमायर को आउट देने के बाद अंपायर ने नो-बॉल चेक करने के लिए रिव्यू लिया और उसमें चक्रवर्ती का पैर लाइन के बाहर नजर आया।
बाद में नो-बॉल होने के चलते शिमरोन हेटमायर को (3) के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला।

Share this News...