टाटा स्टील कलिंगानगर में आसमानी बिजली गिरी एक ट्रेड अप्रेंटिस की मौत

चार ट्रेड अप्रेंटिस खेल रहे थे फुटबॉल
जमशेदपुर, 18 सितम्बर (रिपोर्टर): शनिवार की शाम टाटा स्टील कलिंगानगर में बड़ी दुर्घटना हुई. जमशेदपुर से ट्रेनिंग के लिए कलिंगानगर गए चार टे्रड अप्रेंटिस जब कंपनी परिसर में ही मैदान मेंं फुटबॉल खेल रहे थे कि इसी बीच आसमानी बिजली गिरी जिससे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन झुलस गए. घायलों को कलिंगानगर स्थित टाटा स्टील मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टाटा स्टीप प्रबंधन के अनुसार जमशेदपुर से 2018 बैच के चार ट्रेड अप्रेंटिस को टे्रेनिंग के लिए कलिंगानगर भेजा गया है. उनकी टाटा स्टील कलिंगानगर के सीआरएम में नियुक्ति भी की जाएगी. शनिवार की शाम करीब पांच बजे डीईडी हॉस्टल नंबर दो के खुले मैदान में 20 वर्षीय आदर्श कुमार शर्मा, 21 वर्षीय प्रवीण कुमार, 20 वर्षीय साहिल कुमार राम व 21 वर्षीय सूरज कुमार सोरेन फुटबॉल खेल रहे थे. शाम में बारिश हुई थी. जब वे लोग फुटबॉल खेल रहे थे कि तभी आसमानी बिजली बीच मैदान में गिर गई जिसकी चपेट में आने से आदर्श कुमार शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य ट्रेड अप्रेंटिस बुरी तरह से झुलस गए. जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी पहुंचे व एम्बुलेंस से घायलों को कलिंगानगर में टाटा स्टील मेडिकल अस्पताल भिजवाया, जहां आदर्श शर्मा को डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया. वह जमशेदपुर का रहने वाला था. बताया जाता है कि घायल तीन ट्रेड अप्रेंटिस भी जमशेदपुर के ही हैं. टाटा स्टील प्रंबधन ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. कंपनी प्रबंधन ने ट्रेड अप्रेंटिस की मौत पर शोक जताया है.

Share this News...