कैलाशपति मिश्र जातिवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी नेता थे: MP पीएन सिंह

शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में सामाजिक सर्वोदय मंच ने आयोजित किया जयंती समारोह

जनसंघ काल से जुड़े व समाज में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान

Adityapur, 3 अक्टूबर: सरायकेला जिले में नवगठित सामाजिक संगठन कैलाशपति मिश्र सामाजिक सर्वोदय मंच के तत्वावधान में प्रखर राष्ट्रवादी नेता व पूर्व राज्यपाल स्व कैलाशपति मिश्र की 98 वीं जयंती समारोह का आयोजन मंगलवार को आदित्यपुर स्थित मोटल मधुबन में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के MP पशुपतिनाथ सिंह मौजूद थे. उन्होंने कैलाशपति मिश्र के साथ बीते दिनों और अपने संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि एक गुरू, अभिभावक की तरह उनका सानिध्य मिलता था. उनके साथ 22 वर्षो का सानिध्य प्राप्त रहा. उन्होंने कहा कि कैलाश जी सभी कार्यकर्ताओं से निजी संबंध रखते थे. श्री सिंह ने कहा कि कैलाश जी जातिवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता थे. कैलाश जी का पूरा जीवन राष्ट्र और राष्ट्रीयता के लिए समर्पित था. वे बिरले राजनीतिज्ञ थे. उन्हें भीष्म पितामह भी कहा जाता था. लेकिन वे कौरवों के साथ नहीं होते थे। हमेशा याद किये जायेंगे. कैलाश पति मिश्र ने कभी जातिवादी राजनीति न ही उन्हें जातिवादी नेताओं ने पसंद किया। यही कारण है कि उनके आशीर्वाद से असंख्य कार्यकर्ता विधायक और सांसद बने। श्री सिंह ने लगभग एक घंटे तक इतना सारगर्भित वक्तव्य दिया कि श्रोता मंत्रमुग्ध होकर  सुनते रहें। भाजपा नेता और सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैलाशपति मिश्र का यह स्मृति समारोह एक यादगार बना जब जनसंघ काल से जुड़े पुराने और बुजुर्ग व्यक्तियों को शाल तथा गुलदस्ता देकर अभिभावदन भी किया गया।  कार्यक्रम में भाजपा के तीन पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, चंद्रशेखर मिश्र, राजकुमार श्रीवास्तव भी शामिल हुए।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में स्व मिश्र कर्मयोगी थे. कार्यकर्ताओं को वे अनुशासन सिखाते थे. वे प्रेरणा के स्रोत थे. कार्यक्रम में पूर्व गृह सचिव व भाजपा नेता IAS पदाधिकारी जेबी तुबिद भी शामिल हुए।

IAS पूर्व गृह सचिव भाजपा नेता तुबिद का भी सम्मान
न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह, विदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी राष्ट्रीय सह प्रमुख बंदे शंकर सिंह, मंच के मुख्य संरक्षक व समाजसेवी एके श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. इस दौरान जनसंघ काल से जुड़े लोगों तथा समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों व सामाजिक संस्था को शॉल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से चमकता आईना व न्यू इस्पात मेल के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह, भाजपा नेता गणेश माहली, जयनारायण सिंह, भगवान सिंह, विजय शंकर मिश्रा, काशीनाथ सिंह, अवधेश्वर ठाकुर, रामनिवास ओझा, जगदीश मंडल, दीनानाथ शर्मा, प्रमोद राय, उषा पांडेय, अल्पना कुमारी, प्रभाकर शर्मा व गोपाल कृष्ण पिंटु सहित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रमा पांडेय ने किया. प्रारंभ में मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अतिथियों ने भारत माता व कैलाशपति मिश्र की तस्वीरों पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

Share this News...