Kadma: सामूहिक हत्या का आरोपी दीपक धनबाद में गिरफ्तार

DHANBAD,16 April.: पुलिस ने जमशेदपुर में पत्नी और बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या कर फरार दीपक कुमार को धनबाद पुलिस लाइन के पास से किया गिरफ्तार। आरोपी से धनबाद थाने में हो रही है पूछताछ। ज्ञात हो कि कदमा थाना के पिस्ता रोड में पिछ्ले दिनों पत्नी, दो बच्ची और घर आकर बच्चों को पढानेवाली ट्यूशन टीचर की हत्या कर टाटा स्टील फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार फरार हो गया था। हीरापुर में एसबीआई ब्रांच से पैसा निकासी के दौरान मोबाइल ट्रैक के जरिए धनबाद थाना ने उसको गिरफ्तार किया। दीपक की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीम गठित हुई थी ।  
दीपक कुमार को team रवाना हो गई है। टीम में डीएसपी हेड क्वार्टर टू कमल किशोर और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल है दीपक कुमार की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है हीरापुर थाना में इनके द्वारा उससे पूछताछ की गई है। एसएसपी एम तमिलवानन द्वारा दीपक कुमार के गिरफ्तारी के लिए 5 टीम का गठन किया गया था घटना के बाद से लगातार सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दीपक कुमार की तलाशी के लिए टेक्निकल sail से लेकर के तमाम संसाधनों के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी और उसका लोकेशन लिया जा रहा था जिसके आधार पर आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली टीम टीम के द्वारा लगातार पैकिंग करने पर उसका लोकेशन धनबाद के हीरापुर में पाया गया जहां पर वह एसबीआई बैंक में खाते में पैसा जमा कराने के लिए लाइन में लगा हुआ था जिसकी पहचान होने के बाद जमशेदपुर की पुलिस ने धनपाल की पुलिस से संपर्क किया और सारी सूचना के बाद अब दीपक की पहचान हो गई तो घेरा बंदी कर उसे कतार में लगे पकड़ लिया गया दीपक कुमार सेना का ड्रेस और पैंट पहन था जैसे ही पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तो उसने किसी तरह का विरोध नहीं किया और गाड़ी में बैठ गया टीम से पकड़कर हीरापुर थाना मिलेगा पूछताछ कर रही है

Share this News...