अंकुर डायगोनिस्ट सेंटर में अवैध कोरोना टेस्ट मामले में डॉक्टर सहित 7 गिरफ्तार

जमशेदपुर 27 अप्रैल : कदमा पुलिस अंकुर डायगोनिस्ट सेंटर में rtc एंटीजन टेस्ट अवैध तरीके से कोविड-19 किट से जांच करना और लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में डॉ राजेश महतो, राजीव, नपुर डे, सुचिता लकड़ा, अनुपम लकड़ा, प्रकाश क्षत्रिय और प्रशांत कुमार हैं । सभी के खिलाफ कार्यपालक दंडाधिकारी इनसीडेनट पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के बयान पर आपदा प्रबंधन 5 पांच अधिनियम तीन महामारी अधिनियम समेत धोखाधड़ी समेत भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420, 188, 270, 34 56 आपदा प्रबंधन और 40 41 42, 43, 35v131 के तहत मामला दर्ज किया गया मालूम हो कि जिला प्रशासन 26 अप्रैल को कदमा स्थित अंकुर डेकोरेशन सेंटर में छापामारी कर रैपीड एंटीजन टेस्ट अवैध तरीके से किया जा रहा था इस मामले में 7 को गिरफ्तार किया गया है। 

Share this News...