के के सोन बने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव, अराधना पटनायक को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी के के सोन श्रम एवम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त सचिव बनाये गये हैं। आईएएस अराधना पटनायक को स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का संयुक्त सचिव बनाया गया है। दोनो आईएएस अधिकारी दंपत्ति ने पूर्वी सिंहभूम जिला में डुमरिया प्रखंड के सुदूर वर्ती प्रकृति की गोद मे बसा जनजातीय बहुल गांव को गोद लिया है आज लखाईडीह गांव के बच्चे, रांची , बनारस , कोलकाता , भुनेश्वर एवं देश की राजधानी दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त इनके स्करत्मक सहयोग से कर रहें हैं। कुछ अरसा पूर्व दोनो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गये थे।

Share this News...