Dhanbad Judge Death : दोनों अभियुक्तों के नार्को, ब्रेन मैपिंग टेस्ट की अनुमति

Dhanbad,3 July : जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर मारने के बाद मौत के पीछे साजिश की जांच के क्रम में गिरफ्तार 2 अभियुक्तों की ब्रेन मैपिंग , नार्को टेस्ट समेत चार प्रकार की जांच के लिए अदालत ने आज अनुमति दी। इन दो अभियुक्तों में ऑटो चालक व उसके साथ बैठा सहयोगी हैं। Dhanbad SSP संजीव कुमार ने बताया कि जिला अदालत को अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी सौंपी गई। इन अभियुक्तों को 5 दिन की रिमांड में पूछताछ के बाद कल ही जेल भेजा गया था। जज उत्तम आनंद की मौत राज्य शासन में सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में आपातकालीन इलाज की सुविधा पर अनेक सवाल छोड़ गया है। राज्य सरकार ने इस मामले की CBI जांच की अनुशंसा की है। ऑटो ने जिस तरह सड़क के किनारे प्रातःकाल जॉगिंग कर रहे जज साहब को निशाना कर टक्कर मारा उससे साजिशपूर्ण हमला और हत्या की आशंका हुई। लेकिन अस्पताल में अज्ञात की तरह भर्ती कराए जाने के बाद इलाज पर ध्यान और काम नहीं होने का विषय पर सब ओर चुप्पी है।

Share this News...