चांडिल में झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में सड़क पर उतरे लोग, उड़े गुलाल और हुई आतिशबाजी

चांडिल । आज राज्य सरकार द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने के बाद कैबिनेट में पारित किए जाने की खुशी चांडिल बाजार में देखने को मिल रही हैं। चांडिल बाजार में झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और एक दूसरे को गुलाल लगाई। वहीं, जमकर आतिशबाजी भी हुई। झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े बड़े तस्वीरों को लेकर सड़क पर खुशी जताई गई। इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने लोगों को लड्डू खिला कर बधाई दी। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि आज का यह दिन पूरे झारखंड वासियों के लिए गर्व का दिन है, यह ऐतिहासिक दिन है। हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से सभी झारखंडियों में खुशी है। उन्होंने कहा कि अब झारखंडियों को उनका हक अधिकार लेने में कोई रुकावट नहीं होगा। सुखराम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज फिर एक बार साबित कर दिखाया है कि वह झारखंड और झारखंडियों का असली हितैषी हैं।

Share this News...