झारखंड का 7323 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश:

< विधानसभा के अंदर BJP विधायक नियोजन नीति पर हंगामा कर रहे थे, बाहर कांग्रेस के विधायक महंगाई पर प्रदर्शन कर रहे थे रांचीएक झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सोमवार को 7323 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया। पहली पाली में सदन की कार्यवाही भाजपा विधायकों के हंगामा के बाद 12:30 तक स्थगित कर दी गयी थी। दोपहर 12:30 बजे विधानसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो BJP विधायक दोबारा हंगामा करते हुए वेल में आकर हंगामा करने लगे। स्पीकर ने कई बार विधायकों से सीट पर लौट जाने का आग्रह किया, लेकिन वे वेल में ही बैठ गए। BJP विधायक अमर बाउरी ने कहा कि सरकार ने बगैर ठोस कारण के नियोजन नीति रद्द किया है। बाउरी के इस बयान का सत्ता पक्ष ने विरोध किया। इसके बाद BJP विधायक फिर से वेल में आए। वहीं विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती कीमत को लेकर विरोध किया। BJP विधायक रिपोर्टर टेबल की परिक्रमा करते हुए नारेबाजी करने लगे।स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों के आचरण को सदन की मर्यादा के विपरीत बताया। हंगामा के बीच ध्यानाकर्षण सूचनाएं पेश की गई। कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव ने ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने की मांग उठाई।

Share this News...