Jharkhand corona : 24 घण्टे में 56 मौत, आज सर्वदलीय बैठक : कड़े प्रतिबंधों की संभावना

कोरोना को लेकर झारखण्ड में अलर्ट की ज़रूरत

23 हजार से अधिक एक्टिव केस

Dhanbad,17 April :झारखण्ड को इस बार कोरोना संक्रमण का डर कम था। प्रवासी मज़दूर आ गए थे। बाहर के लोगों से भी सम्पर्क अपेक्षित कम हो गया था ,लेकिन नवम्बर से फरवरी तक के पोस्ट कोरोना पीरियड में केंद्र व राज्य सरकारें नज़र नहीं रख पाई । आफत खत्म हो गई ,इस उम्मीद में लोग रोजगार के लिए फिर दूसरे प्रदेशों की ओर मुखातिब हो गए। अब दूसरे दौर के अटैक के बाद वे फिर घर वापसी कर रहे हैं । रेलवे स्टेशनों पर कोई खास इंतजाम नहीं है। लोग जानबूझकर छोटे स्टेशनों पर उतर रहे हैं, ताकि जांच से बचा जा सके। नेताओं के पड़ोसी राज्य की चुनाव गतिविधि से भी संक्रमित होकर लौटने की खबर है । रांची से लेकर धनबाद और जमशेदपुर तक के नेता बंगाल में एक्टिव रहे हैं। दूसरे प्रदेश से लौटनेवाले नेताओं की कोविड जांच उनकी मर्जी पर निर्भर करती है।

झारखण्ड में पिछले 24 घण्टे में 56 लोगों की मौत हुई है। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए । 3843 मरीज एक दिन में मिले । एक्टिव मामलों की संख्या 23 हजार पार कर गयी है।
दुमका के मुक्तिधाम में दो दिनों में 15 शव आए । वहां लाश जलाने की जगह नहीं मिल रही है । कुछ का अंतिम संस्कार विजयपुर घाट पर किया गया । मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लोग अपने पैसे से यहां रखरखाव कर रहे हैं ।

इस बीच शनिवार को सीएम शनिवार सर्वदलीय बैठक कर आगे की घोषणा करेंगे । अप्रैल माह में राज्य में दो हजार के आसपास शादी समारोह है ।मधुपुर सीट पर उपचुनाव भी है।
हालांकि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पूर्ण लॉकडाउन की संभावना को खारिज करते हुए कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था चौपट होती है।

Share this News...