जमशेदपुर के युवा राना लिंकन दास को इंटरनेशनल फेम अवार्ड्स 2021 में मिला बेस्ट डेब्यूट का खिताब

नेशनल फेम फेस अवॉर्ड का खिताब जीत कर राना लिंकन दास ने दिया अपने दादा को ट्रिब्यूट

जमशेदपुर की टेल्को कॉलोनी से निकले राना लिंकन दास आज पूरे इंडिया में मशहूर हो गए है। हाल ही में दिल्ली में गत दिनों इंटरनेशन फेम अवार्ड्स 2021 शो हुआ जिसमे सोनू सूद सेलिब्रिटी गेस्ट थे, राना ने इसी अवॉर्ड समारोह में बेस्ट डेब्यूट का खिताब मिला। राना को यह अवॉर्ड उनके मेहनत के दम पर मिला है जिसे सोनू सूद ने खुद अपने हाथो से दिया। शो में और भी काफी प्रतिभागी थे पर यह अवॉर्ड राना ने खिताब अपने नाम पर कर लिया। उसके बाद 08 नवंबर को हुए नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 में राना को बेस्ट फैशन फेस ऑफ़ द ईयर का खिताब मिला जो को उन्हे टीवी सेलिब्रिटी हीना खान ने अपने हाथो से दिया।

राना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जमशेदपुर से पूरी की है और उन्हें जमशेदपुर से काफी लगाव भी है, अपने कैरियर और पैशन फॉलो करने की चाह ने आज उन्हे दुनियाभर में फेमस कर दिया है। आज वो दुनिया के कई मशहूर सेलिब्रिटी लोगो के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव टॉक करते है। राना आज एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और खिताब जीतने के बाद राना ने अवॉर्ड को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके दादाजी डॉ. डेविड जॉन लिंकन को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने पोस्ट करके लिखा की वो अवॉर्ड्स में उनके दादा जी को मिस कर रहे थे।
राना अपने एक्टिंग करियर को लेकर पेशनेट है और राना बॉलीवुड टॉलीवुड और बांग्ला इंडस्ट्री में भी काम करने की इच्छा रखते है

Share this News...