Saryu roy: अब पिछले 5 वर्षों में हुए लौह अयस्क घोटाले पर पुस्तक, 21 अप्रैल को लोकार्पण

Jamshedpur,19 April:झारखंड सरकार में शासन की सर्वोच्च व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली विधायक सरयू राय की तथ्य आधारित पुस्तक “लम्हों की ख़ता” जुलाई 2020 में प्रकाशित हुई थी. मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला के बारे में पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार के एक भी बिन्दु का खंडन किसी ने नहीं किया. इस पुस्तक में वर्णित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जाँच झारखंड सरकार की संस्था एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही है.

अप्रैल 2021 में श्री रामनवमी के दिन सरयू राय की दूसरी पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है. यह पुस्तक झारखंड में विगत 5 वर्षों में हुए लौह अयस्क घोटाला के बारे में है. पुस्तक का प्रकाशन पूर्व की भाँति नेचर फ़ाउंडेशन, राँची और मुद्रण झारखंड प्रिंटर्स, जमशेदपुर द्वारा किया जा रहा है. श्री रामनवमी, 21 अप्रैल,2021 को प्रकाशित हो रही 192 पृष्ठों की क़ीमत ₹200 रखा गयी है. ऑनलाइन खरीददारों को पुस्तक मात्र ₹100 में उपलब्ध होगी. श्री राय के सहायक प्रतीक शर्मा ने पुस्तक का मुख पृष्ठ एवं बैक पृष्ठ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया है और उम्मीद व्यक्त की है कि जिस तरह पाठकों ने “लम्हों की ख़ता” को हाथों हाथ लिया था वैसे ही यह पुस्तक भी उनके लिये रुचिकर एवं उपयोगी साबित होगी और सरकार के शीर्ष पर आसीन किरदारों के असली षड्यंत्रकारी चेहरों से अवगत करायेगी.

Share this News...