जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बहाल, अगले आदेश तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा

शास्त्रीनगर में स्थिति सामान्य, अगले आदेश तक धारा 144 लागू
जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। यह पहला मौका है जब जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा सरकार एवं प्रशासन के आदेश के बाद रोकी गई। कदमा और शास्त्री नगर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के कारण कल आधी रात के बाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई ।हालांकि वाईफाई सेवा जारी थी ।जिओ फाइबर सेवा बंद रहने से भी कई क्षेत्रों के लोग परेशान रहे आज शाम करीब 6:00 बजे इंटरनेट सेवा बहाल की गई दिन में शास्त्री नगर में फ्लैट मार्च निकालकर वहां के लोगों के बीच संदेश देने का प्रयास किया गया उपायुक्त एसएसपी एवं आला अधिकारियों ने आज दिन में शास्त्री नगर दौरा किया शाम को वहां मंदिर परिसर के पास से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है मौके पर खुद एसएसपी मौजूद हैं।

Share this News...