ICSE बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टालीं,नई तारीखों पर फैसला जून के पहले हफ्ते में

नई दिल्ली
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी है। इसकी नई तारीखों पर फैसला जून के पहले हफ्ते में किया जाएगा। इससे पहले कई राज्यों में परीक्षाएं टल चुकी हैं।
आईसीएसई या कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी थी. वहीं, आईएससी या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हुई थीं. काउंसिल ने कहा कि COVID ​​की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जाएगी और इन परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह में लिया जाएगा.

क्या था पिछले साल ICSE परीक्षा का हाल
पिछले साल, जब CISCE ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. वहीं तीन मापदंडों के आधार (औसत अंक, विषय व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन) पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया था.
हालांकि इस साल भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसी प्रथा का पालन किया जाएगा. परिषद को अभी तक इस वर्ष के बाद आने वाले मूल्यांकन मानदंडों की जानकारी नहीं दी गई है अभी तक कक्षा 10वीं की कोई भी परीक्षा नहीं हुई है. कक्षा 12वीं के लिए, दो पेपर आयोजित किए गए थे.

Share this News...