ICSE की 10वीं,12वीं की परीक्षा पर आज होगा फैसला

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रद्द करने एवं 12वीं की परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद अन्य शिक्षा बोर्डों के फैसले पर सबकी नजर है। आईसीएसई के एक पदाधिकारी के अनुसार आज इस बारे में घोषणा की जा सकती है आईसीएसई बोर्ड के करीब 300000 विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है। 4 मई से आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी ।वर्तमान हालात को देखते हुए सीबीएसई ने जो फैसला किया है उसके बाद अन्य बोर्ड पर ही दबाव बढ़ गया है। मध्य प्रदेश राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी परीक्षाओं पर जल्द ही फैसला होगा

Share this News...