IAS निधि खरे ने किया उपभोक्ता मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण

Ranchi : आइएएस अधिकारी निधि खरे ने आज भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सचिव का पदभार ग्रहण किया. उन्हें पिछले महीने इस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया था. रोहित कुमार सिंह की सेवानिवृति के बाद सोमवार को पदभार ग्रहण किया. वे इस विभाग में अतिरिक्त सचिव भी रह चुकी हैं. फिलहाल उपभोक्ता मामलों के विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में काम कर रही थीं. निधि खरे झारखण्ड कैडर की अधिकारी हैं. वे कार्मिक, स्वास्थ्य, वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव सहित जमशेदपुर, दुमका, मधुबनी की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. उनकी पहचान झारखण्ड की तेज़ तर्रार अधिकारी के रूप में है, उन्होंने राज्य और केंद्र में सरकार की कई नीतियों को सफलतापूर्वक लागू कराया है. श्रीमती खरे ने सीसीपीए की मुख्य आयुक्त के रूप में उपभोक्ताओं के हित में कई महत्वपूर्ण मामलों पर संज्ञान लिया था.

Share this News...