Heat Alert-आनेवाले दिनों में होगी तापमान में वृद्धि,4 से लू चलने की चेतावनी

Ranchi : आनेवाले दिनों में राज्य के तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि 2 अप्रैल तक तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि होगी. फिलहाल राज्य के कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री से पार कर गया है. केंद्र ने 6 अप्रैल से फिर से राज्य में आंशिक बादल छाये रहने की जानकारी दी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 5 अप्रैल तक राज्य का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. साथ ही तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ेगा. वहीं, 6 अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाये रहेंगे.
झारखंड के तीन जिलों में लू से सावधान रहने को कहा गया है.

अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने अभी से लू (HEAT WAVE) की चेतावनी जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार (1 अप्रैल) को स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा है कि झारखंड के कई जिलों में लू चलेगी.
कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में लू की चेतावनी

मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में 4 अप्रैल 2024 से लू चलने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं लू चलेगी.
मौसम विभाग ने हीट वेव का जारी किया अलर्ट

इसके अलावा 5 अप्रैल 2024 को भी इन्हीं 3 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में हीट वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां लोगों को हो सकती हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है
बता दें कि पिछले दो दिनों के दौरान राज्य के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान बारिश के साथ ही तेज हवाओं के साथ थंडरिंग भी हुई. गर्मी के बाद मौसम में हुए बदलाव से लोगों को राहत मिली.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में पाकुड़ जिला सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान पिछले 24 घंटे में 42 डिग्री दर्ज किया गया. गोड्डा का तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. देवघर 39 डिग्री. गढ़वा, साहेबगंज, पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 38 डिग्री रहा. बोकारो, चतरा, लातेहार, लोहरदगा का तापमान 36 डिग्र्री रहा. वहीं, रांची का तापमान 35 डिग्री रहा.

Share this News...